Laptop kaise chalaye – आमतौर पर ऐसा होता हैं जब हम कुछ भी नया इलेक्ट्रिक समान लेते हैं तो उसे सही ढंग से चलाने के लिए सीखना पड़ता हैं जिस तरह से एक समय ऐसा था जब हमे पता ही नहीं था की लैपटॉप क्या हैं पर धीरे धीरे हम सब कुछ जानते गए इसलिए अगर आपने, एक नया लैपटॉप लिया हैं या आपको लैपटॉप चलाना सीखना हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में लगभग सभी जानकारी देने वाला हु वैसे तो लैपटॉप में हज़ारो काम होते हैं पर मैं आपको बहुत जादा जरुरी जानकारी देने वाला हु जो आपको जरुर आना चाहिए तो चलिए जानते हैं सवालो के जवाब
laptop kaise on kare – आज कल सभी लैपटॉप सिर्फ एक बार पॉवर बटन दबाने से शुरू हो जाते हैं लैपटॉप चालाने के लिए आपको लैपटॉप के Right या left में लैपटॉप start करने का बटन दिया होगा आपको बस, एक बार इस बटन को दबाना हैं और आपका laptop start हो जायेगा पर ध्यान रहे आपको बंद करने के लिए इस बटन का उपयोग बिलकुल नहीं करना हैं लैपटॉप बंद कैसे करे ये मैंने आगे बताया हैं
Also Read: How to fix Acer laptop Wi-Fi not working problem
Also Read: Sony Laptop Problems and Solutions
लैपटॉप में लॉक होना बहुत जरुरी हैं क्योकि आजकल डाटा चोरी हो जाता हैं इसलिए मैं आपको Step by step बताने वाला हु की लैपटॉप में लॉक कैसे लगाये
1- सबसे पहले Control Panel ओपन करे इसके लिए आप search box में Control Panel सर्च करे फिर कण्ट्रोल पैनल आ जायेगा तो अब आपको इसे ओपन कर लेना हैं
2- अब जब आप कण्ट्रोल पैनल खोल लेते हैं तो अब आपको User Account पर क्लिक करना हैं
2- अब जब आप कण्ट्रोल पैनल खोल लेते हैं तो अब आपको User Account पर क्लिक करना हैं
3- अब इसके बाद आपको Manage other account पर क्लिक करना हैं
4- अब आपके पास आपका अकाउंट आ जायेगा आपको अकाउंट पर क्लिक करना हैं और आपके पास create password का optionआ जायेगा create password पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट को लॉक कर सकते हैं
Also Read: Lenovo Laptop Problems and Solution
Also Read: HP Laptop Problems and Solutions
laptop me internet kaise chalate hain- laptop में नेट (Internet) चलाने के लिए, लैपटॉप इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए इसके लिए आप अपने फ़ोन का इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और Phone में hotspot open करके लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं
लैपटॉप को फ़ोन के hotspot से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का hotspot ओपन कर लेना हैं और फिर लैपटॉप में Wifi ओपन करके अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर लेना हैं
अब जब आपके लैपटॉप में इन्टरनेट कनेक्ट हो जाता हैं तो अब आपको internet चलाने के लिए ब्राउज़र की जरुरत हैं इसके लिए आप Internet Explorer ओपन करे या Internet Explorer की मदद से Google chrome डाउनलोड कर सकते हैं
Also Read: Top 5 Acer Laptop Problems and Solution
Also Read: Asus Laptop Problems and Solution
सबसे पहले आपको ड्राइव ओपन कर लेना हैं जहा पर आप फाइल बनाना चाहते हैं या desktop पर भी बना सकते हैं और फिर आपको keyboard में Ctrl+Shift+N एक साथ दबाना हैं और आपकी फाइल बन जाएगी अब आप अपनी फाइल का नाम दे सकते हैं
अगर आप shortcut key से नहीं बनाना चाहते तो आप Right click करके भी फाइल बना सकते हैं इसके लिए आपको Right click करना हैं फिर आपको new पर जाकर Folder select करना हैं और अब आप अपने फोल्डर का नाम दे और Enter कर दे या बाहर क्लिक कर दे
Also Read: Toshiba Laptop Problems and Solution
Also Read: Dell Laptop Touchpad Not Working | How to Fix
जिस तरह हमें फ़ोन खरीदने पर चार्जर मिलता हैं उसी तरह से हमें लैपटॉप के साथ भी चार्जर मिलता हैं जब लैपटॉप में बैटरी कम हो जाये तो आप सबसे पहले चार्जर को बिजली से कनेक्ट करे उसके बाद आपको चार्जर के पिन को लैपटॉप में लगाना हैं इसके लिए charging Jack लैपटॉप के left side में होता हैं और फिर पूरा चार्ज होने के बाद आपको चार्जर हटा देना हैं
Also Read: How Does L1 & L2 CPU Cache Work? A Detailed Study.
Also Read: When My Sony Laptop Touchpad not working on Windows 10
laptop ko shutdown kaise kare- laptop को शटडाउन या OFF करने के लिए आपको window के icon पर क्लिक करना हैं जो आपके स्क्रीन में left side में बिलकुल कार्नर में बना होता है और फिर वहा से आपको Shutdown पर क्लिक करना हैं और आपका लैपटॉप बंद हो जायेगा
laptop ko keyboard se kaise shutdown kare – laptop को बंद करने के लिए shortcut भी होता हैं सबसे पहले आपको Window + D दबाना हैं ताकि आप desktop पर आ जाये और फिर इसके बाद आपको कीबोर्ड में ALT+ F4 एक साथ दबाना हैं और फिर आपके पास स्क्रीन पर shutdown का pop up आ जायेगा अब आपको सीधे enter कर देना हैं और इस तरह से आपका लैपटॉप shutdown हो जायेगा
CONCLUSION:
जहा तक मैं जानता हु आप अभी भी लैपटॉप को सही ढंग से चलाना नहीं सिख पाए होंगे क्योकि अभी भी बहुत सारी ऐसी जरुरी चीज़े हैं जो आप जानना चाहते हैं इसके लिए आपको youtube का सहारा लेना चाहिए क्योकि वहा पर सब कुछ विडियो के माध्यम से बताया जाता हैं और कुछ भी बेहतर सिखने के लिए youtube सबसे अच्छा सहारा हैं
Also Read: How to take screenshots on a laptop
Also Read: Laptop Servicing Cost
Also Read: Lenovo service center laptop
Also Read: Dell Service Center Mumbai
People also search as:
how to use Hindi keyboard on laptop | How to use Zoom app on laptop in Hindi | How to use laptop for study in Hindi | How to use laptop keyboard in Hindi